एक सैकड़ा झांकियों के साथ निकली भगवान श्री राम की भव्य बारात।
जीवंत झांकियों के साथ निकली भगवान श्री राम की भव्य बारात
जगह जगह पुष्प वर्षा कर नगर वासियों ने किया बारात का स्वागत
बारात में डीजे की धुन पर जमकर झूमे युवा बराती
सौरिख कन्नौज
भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली गई जिसमें साथ चल रही जीवंत झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया बारात का शुभारम्भ द्वारतिर्वा विधायक ने फीता काटकर ,वही पूर्व चेयरमैन ने आरती उतारकर किया ।
नगर में रामलीला सनातन कमेटी द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई जिसका शुभारंभ पहाड़ी बाबा मंदिर से तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने फीता काटकर किया वही चेयरमैन राहुल गुप्ता व पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी बारात में भगवान शंकर,श्री खाटूश्याम, राधाकृष्ण, वैष्णव देवी,ब्रहम्मा जी,नन्दी पर सवार पार्वती व शंकर जी सहित कई जीवंत झांकियों ने मंत्र मुग्ध करदिया प्रतिमाओ के साथ साथ चल रही एक सैकड़ा झाकिया बारात की शोभा बढ़ा रही थी।बारात बाहर से आये कलाकारों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया,वही डीजे की धुन पर युवा जमकर नाचे अध्यक्ष शिवेंद्र राजपूत,संयोजक ओमी चतुर्वेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अबधेश चतुर्वेदी, प्रमोद बर्मा,सतेंद्र शाक्यपंकज बर्मा,चेतन बजरंगी,रमेश प्रजापति,विपिन शाक्य,जयन्त मिश्रा ,जितेंद्र बिहारी हजेला,विजय बर्मा लालू,गौरव त्रिपाठी,विमल चौबे, आशीष पाल, प्रमोद प्रजापति,चेतन गुप्ता, मौजूद रहे।
सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात।
राम बारात की सुरक्षा की कमान थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह सम्हाले हुए थे।वही जनपद के कई थानों से पुलिस बल बुलाकर लगाया गया था।क्षेत्राधिकारी ओमकार नाथ शर्मा मौजूद रहे।