मिशन शक्ति अभियान चलते सौरिख पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक।
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर छात्राओं को दी सुरक्षा संबंधी जानकारी
सौरिख कन्नौज
मिशन नारी शक्ति अभियान के दौरान विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे महिलाओं व छात्राओ को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नम्बरो को बताते हुए कहा कि आप लोग इन नम्बरों पर काल कर सकते है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशानुसार थाना सौरिख पर तैनात महिला आरक्षियों द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत छात्राओं के बीच बाल विवाह और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाना था।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को जानकारी दी गई कि विवाह के लिए लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, लड़कियों को सशक्त बनाने, और उनके खिलाफ हानिकारक प्रथाओं को समाप्त करने का संदेश दिया गया।इसके अतिरिक्त दहेज प्रथा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि दहेज लेना और देना दोनों कानूनी अपराध हैं, और इस कुप्रथा का समाज से पूरी तरह से उन्मूलन होना चाहिए।पुलिस विभाग का यह प्रयास है कि समाज में जागरूकता फैले और बालिकाओं को सशक्त बनाकर एक सुरक्षित और समान भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।इस मौके पर विद्यालय निर्देशक दिनेश गुप्ता ,थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार,महिला कांस्टेबल अर्चना,अपर्णा ,चंचल, यास्मीन सहित विद्यालय अध्यापक अध्यापिका मौजूद रही ।