एएसपी ने जवाहर नवोदय व कस्तूरबा गांधी ‘बा’ विद्यालय का किया निरीक्षण
निरीक्षण में विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखा, छात्राओं से की पूछताछ
जलालाबाद, कन्नौज। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार द्वारा क्षेत्र के अनौगी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय व कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। छात्राओं से हॉस्टल में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी, विद्यालय की प्रभारी वार्डेन अंबुज दुबे, मृदुल पाल, रेखा, रानी, सुमित, उपप्राचार्य फिरोज, एसके सिंह सहित आदि मौजूद रहे।