लापरवाही पर वीडीओ,लेखपाल सहित तीन सचिवों को चेतावनी पत्र जारी
निर्देश का पालन न करने तथा असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने की स्थिति में दिया चेतावनी पत्र
कन्नौज। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/ नोडल अधिकारी आई.जी.आर.एस देवेन्द्र सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी सौरिख एवं प्रियंका सिंह ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक जलालाबाद तथा विनोद पटेल ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक सौरिख व पवनेश दुबे, लेखपाल क्षेत्र तरींद, तहसील तिर्वा को कठोर चेतावनी पत्र दिया। उन्होंने बताया है कि आई०जी०आर०एस० व सी०एम० हेल्पलाइन पर जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। निर्देश दिये गये हैं कि जल्दबाजी में सन्दर्भ निस्तारित न किए जाएं। आवेदक से दूरभाष पर वार्ता करने के उपरान्त ही अन्तिम निस्तारण आख्या अपलोड की जाए। किन्तु उक्त शासन के निर्देश का पालन न किये जाने तथा असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने की स्थिति में उपरोक्त को चेतावनी पत्र जारी किया गया। बताया कि यदि भविष्य में इस तरह की त्रुटि की पुनरावृत्ति उक्त द्वारा की जाती है। तो संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने संस्तुति कर दी जायेगी। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।