मिशन शक्ति अभियान फेज5 के दौरान एंटीरोमियो टीम ने महिलाओं व छात्राओं को किया जागरूक।

– मिशन शक्ति अभियान “फेज 5” के तहत थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया गया।

सौरिखकन्नौज

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति अभियान के फेज-5” के तहत जनपद कन्नौज में आज दिनांक-05-10-2024 को जनपद के थानों पर तैनात एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/मंदिर के लगे पांडाल/ बीट क्षेत्र/मोहल्लों/ स्कूल/ कालेज आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराये।*इसी क्रम में भगवान गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज रूपपुर खडिनी थाना सौरिख क्षेत्र में महिला कांस्टेबल अर्चना, महिला कांस्टेबल रितु व सुधा के द्वारा भ्रमण कर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान *मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान* एवं *एंटी रोमियो के तहत छात्राओं को एकत्रित करके मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान व साइबर संबंधित अपराध के बारे मे अवगत कराया। वही अन्य कानूनी जानकारी दी और बेड टच और गुड टच के बारे में भी बताया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *