गड़पति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जयकारों के साथ निकली विसर्जन यात्रा।
विसर्जन यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत ,डीजे पर जमकर झूमे युवा.
*सौरिख कन्नौज*
। सौरिख नगर में गणेश विसर्जन यात्रा का शुभारंभ सभी मंदिरों में सुबह आरती एवं हवन पूजन के साथ गाजे -बाजे के साथ हुआ। सोमनाथ सनातन मंदिर कुमार मंडी में तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने आरती के साथ फीता काटकर शुभारंभ कराया और नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने विधायक कैलाश राजपूत को गणेश जी की प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भेंट किया। विसर्जन यात्रा में सोमनाथ मंदिर पहाड़ी बाबा मंदिर मोहल्ला कछियाना, शिवाला शिव मंदिर, शिव मंदिर अस्पताल रोड, तिर्वा रोड पर विराजित गणेश प्रतिमाओं सहित एक दर्जन से अधिक मूर्तियों को शामिल करते हुए डीजे की धो पर महिलाएं एवं पुरुष अबीर गुलाल उड़ाते हुए भजनों की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे। जीतू हजेला भोलू गुप्ता ने सदर बाजार में श्रद्धालुओं को बिस्कुट ,अशोक सक्सेना ने हलुआ वितरित किया।वही सुमित चौरसिया ने अपने दुकान पर केला और लड्डू वितरित किए। विसर्जन यात्रा नगर के संजय नगर, सदर बाजार, कुमार मंडी ,थाने वाली रोड पुराना बस स्टॉप, तिर्वा रोड, नया बस स्टॉप से विसर्जन यात्रा निकाली गई । गणेश जी की मूर्ति को बेहटाघाट भू विसर्जन किया गया। पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदों से पीएसी जवानों के साथ यात्रा में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में मौजूद रहा नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता ,पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी जीतू हजेला, ओमी चतुर्वेदी लईया गुप्ता, रामू गुप्ता सेठ कन्हैया लाल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता ,शिवेंद्र प्रजापति, श्याम बाबू शर्मा, पिंकू वर्मा ,अमित वर्मा ,चेतन बजरंगी ,अर्पित दुवे, अभिषेक त्रिपाठी ,जीवन मिश्रा ,हिमांशु गुप्ता, दादा गुप्ता, संजय चौरसिया ,करन दुबे ,लल्ला तिवारी ,कन्हैया गुप्ता, अखिलेश चतुर्वेदी ,विशुन चंद्र वर्मा, शिवेश चौरसिया ,छोटे मिश्रा पंडित अवधेश द्विवेदी शिबू दुबे, गौरव चतुर्वेदी ,आकाश चतुर्वेदी, मयूर दुबे, सुभन्स दुबे, रंजन चतुर्वेदी, बीनू भदौरिया, वेंकटेश शुक्ला,जयंत मिश्रा, केशव त्रिपाठी, विघ्नेश चंद्र वर्मा, गौरव चौरसिया ,रंजीत वर्मा, अवधेश वर्मा ,गौरव त्रिपाठी, सुरेंद्र राठौर, विनोद शुक्ला, शरद मिश्रा, रमेश प्रजापति ,देव गुप्ता सहित कई महिलाएं मौजूद रही।