मुहर्रम के ताजिया निकलते समय मकान का छज्जा गिरने से एक की मौत कई दर्जन हुए घायल।
– छज्जे पर खड़े होकर ताजिया देख रहे थे
सौरिख,कन्नौज
ताजिया देखने के लिए मकान के छज्जे पर खड़े लोगों की संख्या अधिक होने के कारण छज्जा गिर गया जिससे एक बालक की मौत एक दर्जन घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया ।
सकरावा थाना क्षेत्र के सकरावा में ताजिए का जुलूस निकालते समय लोग अपने-अपने मकान के छतो पर खड़े होकर देखने लगे तभी वकील पुत्र रहमान मंसूरी के मकान के छज्जे पर काफी लोग खड़े होकर ताजिया देख रहे थे तभी अचानक छज्जा भर भरा कर नीचे आ गिरा जिसमे14 घायलों को सीएचसी सौरिख लाया गया डॉक्टर ने गुलशन पुत्र गुफरान उम्र 9वर्ष को मृत घोषित करदिया वही रहनुमा पुत्री अजीज इस्लाम पुत्र अलाउद्दीन, अशरफ पुत्र रशीद, अंसार पुत्र इकबाल, फुरकान पुत्र सलामत, शहाबुद्दीन पुत्र रशीद, रोशन पुत्र गुलफान,अबरार पुत्र अनवर हुसैन, रुखसाना पत्नी जाकिर हुसैन, गुलशन पत्नी सलमान, तस्लीम पुत्र राजू, समर पुत्र समीम, जेबबानो पुत्री शमशुल, तौसीफ पुत्र आलमवीर लोग घायल हो गए आनन-फ़ानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भर्ती कराया गया।जहाँ हालात गम्भीर देख तिर्वा मेडिकल कालेज व सौशैय्या में रेफर कर दिया गया।गम्भीर रूप से घायलों को परिजन निजी अस्पताल लेगये।
सूचना मिलते ही आलाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर ली जानकारी
हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह व उपजिलाधिकारी उमाकांत तिवारी व सीओ ओमकारनाथ शर्मा व तहसीलदार मोहित बर्मा ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का जाना हाल वही गम्भीर रूप से घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया वही परिजन घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
अस्पताल में मची अफरा तफरी पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना
हादसे के बाद एक साथ घायलों के आने कारण अफरा तफरी मचगयीं चिकित्साधिकारी अजहर सिद्दीकी ,डॉक्टर निशांत यादव,फार्मशिष्ट घनश्याम सिंह,रविन्द्र राजपूत,शैलेन्द्र कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकरावा की चिकित्सा टीम की मदद से घायलों का प्राथमिकी उपचार के बाद एम्बुलेंस द्वारा तिर्वा मेडिकल कालेज लेजाया गया।वही थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, कस्बा इंचार्ज राकेश पटेल,दिलीप चौहान,अजय कुमार,दौलतराम, मनोज कुमार लक्ष्मी नारायण सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
घटना सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेता।
हादसे की सूचना मिलते ही सपा नेता इंजीनियर अनिल पाल ने हादसे के दौरान बच्चे की मौत पर दुःख प्रकट कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।इस दौरान कंग्रेसी नेता गुड्डू लम्बरदार, तौसीफ यूसुफ,देवेश शर्मा,प्रधान प्रमोद यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।