कन्नौज में लूट का खुलासा, शातिर अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा
• कब्जे से लूटी गई बाइक व एक हजार रुपये की नकदी बरामद
कन्नौज। लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो. अकरम, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर लूट के अभियुक्त महफूज पुत्र हवलदार निवासी ग्राम अहमदपुर रौनी, कोतवाली सदर को गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सौसरापुर में चल रहे उर्स मेले से गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गई एक मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर (ब्लैक कलर) तथा 1000 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 10 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने वादी से उसकी मोटरसाइकिल यूपी 74 एके 1083 (टीवीएस राइडर), जेब में रखा ओप्पो एफ-31 मोबाइल फोन तथा 3500 रुपये लूट लिए थे। इस संबंध में 12 दिसंबर को सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त महफूज के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2006 में हत्या तथा वर्ष 2007 में चोरी व माल बरामदगी से संबंधित मुकदमे शामिल है।


