कुतलूपुर हत्याकांड का पर्दाफाश: पचास हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल

• पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से जेवरात व नकदी बरामद की

कन्नौज। महिला की निर्मम हत्या व लूटपाट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी सूरज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर में बीते 22 सितंबर को सुनीता श्रीवास्तव (50) की हत्या की सूचना थाना कोतवाली को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि सुनीता के घर पर टाइल्स का काम चल रहा था। उसी दौरान टाइल्स मिस्त्री जसवंत और उसके कथित भतीजे ने हथौड़ी से हमला कर सुनीता की हत्या कर दी थी और उनकी बेटी कोमल को बंधक बनाकर घर से नकदी और जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि जसवंत का कथित भतीजा वास्तव में उसका दामाद सूरज कश्यप है, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित है।
एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेश पाल, निरीक्षक त्रिदीप कुमार, प्रभारी सर्विलांस टीम निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप, थाना प्रभारी कोतवाली व पुलिस टीम जीटी रोड से हनुमान गढ़ी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। संदिग्ध ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर दबोच लिया गया। गोली लगने से घायल अभियुक्त सूरज कश्यप को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सूरज कश्यप पुत्र स्व. रामू कश्यप, निवासी ग्राम पखरापुर, थाना फतेहपुर चौरासी, उन्नाव बताया। पुलिस ने कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, चार कारतूस, लूट के सोने-चांदी के जेवरात, ₹57,910 नकद, एक अपाचे मोटरसाइकिल (UP32 KI 9618), दो घड़ियां व एक कैमरा बरामद किया गया। आरोपी सूरज कश्यप पर लखनऊ के विभिन्न थानों में 19 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व बीएनएस की धाराएं शामिल हैं। इनमें थाना तालकटोरा, अलीगंज, बाजारखाला, गुडम्बा, पीजीआई, ठाकुरगंज, सादतगंज, बिजनौर और सिरपुर जैसे थाने शामिल हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *