नवोदय विद्यालय में छात्रा आकृति बनी एक दिन की प्राचार्य
• मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा ने संभाली कमान, बखूबी जिम्मेदारी का किया निर्वहन
जलालाबाद, कन्नौज। नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक अनूठी पहल अपनाई जा रही है। जिससे नारी शसक्त हो और उच्च पदों पर आसीन होकर देश का नाम रोशन करें। क्षेत्र के अनौगी स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कन्नौज में शनिवार को कक्षा 11 की छात्रा कु0 आकृति को एक दिन के लिए प्राचार्य बनाया गया। यह पहल मिशन शक्ति 5.0 के तहत नारी सशक्तिकरण और ‘बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देने व छात्राओं को सशक्त बनाने, उन्हें उच्च पदों पर आसीन होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया। छात्रा कु0 आकृति ने प्राचार्य के रूप में अपने सभी दायित्वों को कुशलता और निर्भीकता के साथ निभाया। उन्होंने प्राचार्य संदेश कुमार पांडेय के साथ विद्यालय की कक्षाओं का भ्रमण किया और प्रयोगशाला में प्रयोग कर रहे छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। प्राचार्य एसके पाण्डेय ने बताया कि यह पहल नारी सशक्तिकरण और ‘बेटी पढ़ाओ’ के संदेश को बढ़ावा देने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की पहल जारी रहेगी। इस दौरान उपप्राचार्य फिरोज अहमद, रजनीश श्रीवास्तव, एसके सिंह, राकेश कुमार, राजेंद्र सिंह श्रीवास्तव, सुशील कुमार, ब्रजमंगल, सीपी राम, संजय यादव, रविंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, विष्णु कटियार, भूपाल सिंह, अंशु श्रीवास्तव, प्रीति यादव, स्वेता यादव, शीलू तिवारी सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रा के कार्यों की सराहना की।
