कबड्डी में महिला और वालीबॉल में पुरुष वर्ग टीम बनी विजेता

• गुगरापुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

गुगरापुर, कन्नौज। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में “मेरा युवा भारत” द्वारा विकास खंड गुगरापुर के नितानंदपुर स्थित भारतीय इंटर कॉलेज मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनी पाल एवं जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “खेलो इंडिया” कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने बताया कि जिले के चार विकास खंडों में ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ (महिला/पुरुष), लंबी कूद (पुरुष), वालीबॉल (पुरुष), कबड्डी (महिला), स्लो साइकलिंग (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कबड्डी (महिला): गुगरापुर टीम विजेता रही। वालीबॉल (पुरुष): विशाल यादव की टीम विजेता बनी। स्लो साइकलिंग: कंचन प्रथम, सोनाली द्वितीय एवं सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद (पुरुष): प्रवीण प्रथम, शिवम द्वितीय, श्याम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ (महिला): रामकेटकी प्रथम, अनामिका द्वितीय, सुनैना तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ (पुरुष): रामजीत प्रथम, शनि कुमार द्वितीय, मयंक तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *