नहर पुल के नीचे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप।

– मृतक के भाई ने की शिनाख्त शव पी एम को भेजा
सौरिख,कन्नौज ।नहर पुल के नीचे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मृतक के भाई ने शिनाख्त की उसके बाद पुलिस ने शब पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मैनपुरी जनपद के थाना किशनी के गांव डबाह निवासी दलबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय रामपाल थाना सकरावा पहुंचकर बताया की शाम के समय उसका भाई शिवराज सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष किशनी रामनगर तरिहा नहर पुल पर शौचकिर्या के लिए गया था उसी वक्त उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया हम लोग देर रात तक उसकी खोज बीन करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला तो नहर के किनारे किनारे सकरावा थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर नहर पुल पर देखा कि पुल के नीचे एक शव फंसा हुआ है उसके बाद सकरावा थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी थाना अध्यक्ष अजब सिंह मप पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और देखने पर प्रतीत हुआ कि किसी का शव नीचे फंसा हुआ है पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवा कर शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त मृतक के भाई ने अपने भाई शिवराज सिंह के रूप में की पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।