दोस्तों के साथ नदी नहाने गए छात्र की पानी में डूबने से मौत
दोस्तों के साथ नदी नहाने गए छात्र की पानी में डूबने से मौत
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से सुमित मिश्रा के साथ उपेंद्र चतुर्वेदी

कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र के गांव मुखड़ा निवासी पूरन सिंह जाटव का पुत्र रुद्रप्रताप सिंह उर्फ लाली उम्र 16 वर्ष सोमवार सुबह गांव के ही तीन दोस्तो के साथ पास के गांव वीलमपुर से निकली अरिंद नदी में नहाने गया था। वही खनन माफियाओं दृआरा नदी में बडे बडे गड्डे में बारिश का पानी आने से नदी का बहाव तेज था। मृतक छात्र नहाते हुये नदी में गहरे गड्डे में डूबने लगा। अन्य नहा रहे दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। नहाते समय गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। अन्य नहा रहे दोस्तों ने जिसकी दौड़कर सूचना घर जाकर परिजनों को दी। ग्रामीण व परिजन घटना स्थल पर दौड़ पड़े।ग्रामीणो ने कई घंटों आस पास गांव से आये स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्र को ढूंढने का प्रयास किया गया। करीब पांच घन्टें बाद पास गांव मुर्रा का तैराक कार्तिकेय ने घटना के कुछ दूरी पर गहरे गड्ढे में युबक का शव तलाश कर ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। वहीं शव मिलते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण व स्वजन घटना स्थल की ओर दौड पड़े। वहीं मृतक छात्र का शव देख मां नीलम व पिता पूरन मूर्क्षित हो गये।मृतक छात्र पांच भाईयों में चार नम्बर का था।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीयम के लिये भेजा।