चोरों की दहशत से गांव में हड़कंप रात भर जागे लोग
चोरों की दहशत से गांव में हड़कंप रात भर जागे लोग

कन्नौज।हसेरन में चोरों को लेकर गांव में हल्ला कट गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लाठी डंडे मोबाइल टॉर्च लेकर लोग बाहर आ गए। चोरों की दहशत के गांव में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। पुलिस को आता देख गांव के लोग इधर-उधर हो गए। थोड़ी देर बाद लोग अपने घरों की ओर चले गए। कस्बा में बीती रात चोरों के नाम को लेकर हड़कंप मच गया। पोस्ट ऑफिस के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के लोगों ने कई तरह की बातें करना शुरू कर दी। गांव के लोगों में हड़कंप रहा तो वही गांव के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस में लोगों से पूछताछ की तो वह इधर-उधर हो लिए। थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ। लोगों की माने तो चोर होने की संभावना जताई जा रही थी।