विद्युत केबिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को पकड़ा
• पुलिस ने कब्जे से 9 बोरों में करीब 208 किलोग्राम विद्युत केबिल (तार) बरामद किया
कन्नौज। विद्युत केबल चोरी की वारदात को विभिन्न स्थानों पर अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, शेखर सैनी सहित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से रोहित (27) पुत्र लक्ष्मी नारायण दोहरे, छोटे सिंह (25) पुत्र स्व. बारेलाल उर्फ बांकेलाल, शेर सिंह उर्फ शेरा (32) पुत्र स्व. राम किशनू निवासीगण ग्राम सहिल्लापुर, थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 207.900 किलोग्राम विद्युत केबिल (तार) 9 बोरों में बरामद की गई। अभियुक्तों ने बीते 15 जून को ग्राम कनपटियापुर (मकरन्द नगर रोड), 23 जून को मोहल्ला शिवाजी नगर बहद सरायमीरा, तथा 02 अगस्त 2025 को ताज भट्टे के पास ग्राम गंधरापुर से सरकारी विद्युत पोलों से केबिल काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। मामलों में थाना कोतवाली कन्नौज पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पर बलात्कार, हथियार अधिनियम, आबकारी व विद्युत अधिनियम से जुड़े 6 मुकदमे, छोटे सिंह पर चोरी और विद्युत केबिल चोरी से संबंधित 4 मुकदमे और शेर सिंह पर विद्युत केबिल चोरी के तहत 3 मुकदमे दर्ज हैं।
