श्री चित्रगुप्त मंदिर फतेहगढ़ में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

मंदिर को आकर्षक विद्युत सजावट और फूलों से सजाया
फर्रुखाबाद। श्री चित्रगुप्त मंदिर, फतेहगढ़ में जन्माष्टमी का पावन पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। मंदिर को आकर्षक विद्युत सजावट और फूलों से सजाया गया था। पूरे दिन भक्तों की भारी भीड़ दर्शन हेतु उमड़ती रही। रात्रि 12:00 बजे भगवान श्रीकृष्ण का पावन जन्मोत्सव विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्म की आरती की गई, जिसके उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ जैसे भजनों से गूंज उठा। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। आयोजन शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान आदर्श कुमार हाजिला, संजय कोडेसिया, एडवोकेट रजनीश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद बल्ला, संदीप सक्सेना, तथा नवनीत सक्सेना सहित अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।