एक्सप्रेस पर हुई लूट की वारदात में पुलिस ने दो बदमाश दबोचे
पुलिस ने कब्जे से जेवरात, नगदी सहित कार बरामद की
बीते 14 अगस्त को आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस पर लूट की वारदात को दिया था अंजाम
कन्नौज। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कब्जे से माल बरामद किया। थाना तालग्राम पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में लूट की वारदात में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई एक जोड़ी पायल, एक ओम का लॉकेट, ₹7000 नगद, पीड़ित का आधार कार्ड एवं वारदात में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की। बीते 14 अगस्त को आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 167/600 पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में वादी बृजेश कुमार यादव पुत्र स्व. राधेश्याम यादव, निवासी ग्राम गोठा रसूलपुर, थाना मड़वाड़ी, जनपद देवरिया की तहरीर पर थाना तालग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए एसपी के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस एवं थाना तालग्राम पुलिस की कुल पांच टीमें गठित की गईं। तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस लोकेशन, वादी की शिनाख्त व मुखबिर की सूचना के आधार पर तालग्राम तेराजाकेट रोड से मायापुर्वा जाने वाले मार्ग पर करीब 100 मीटर आगे से तालग्राम थाना उपनिरीक्षक रोहित सिंह, उपनिरीक्षक कमल भाटी (एसओजी प्रभारी), निरीक्षक त्रिदीप कुमार (सर्विलांस प्रभारी) सहित पुलिस टीम ने अनुभव सिंह (26) पुत्र श्याम सिंह निवासी उल्लामऊ, थाना सांडी हरदोई, आकाश शर्मा (22) पुत्र देवेन्द्र कुमार शर्मा निवासी बावचुंगी, थाना सदर कोतवाली हरदोई को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में बढ़ोत्तरी कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
