अनौगी गोशाला पहुँचे जिलाधिकारी ने किया गो पूजन
जिलाधिकारी ने बच्चों को बताया गोपालन व जन्माष्टमी का महत्व
जनपद की विभिन्न गौशालाओं में अधिकारियों ने किया गो पूजन

कन्नौज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद में विभिन्न गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन एवं गोसेवा कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विकास खण्ड जलालाबाद के ग्राम अनौगी स्थित गो आश्रय स्थल पहुंचकर संरक्षित गोवंशों का पूजन किया। उन्होंने गोवंशों को फूलमालाएं पहनाईं तथा उन्हें गुड़–चना खिलाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत 05 गोवंश सुपुर्दगी में प्रदान किए और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्र- छात्राओं को गो आश्रय स्थल का भ्रमण कराया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को गोपालन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि गोपालन भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। बच्चों को इस परंपरा के प्रति संवेदनशील बनाना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि गोपालन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि आधारित जीवनशैली की मजबूती का आधार भी है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने विकास खण्ड तालग्राम के ग्राम गंगागंज गुरौली स्थित गो आश्रय स्थल में गो पूजन कर गोवंशों को गुड़–चना खिलाया एवं वृक्षारोपण किया। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी आशीष सिंह ने नगर पंचायत सिकंदरपुर गौशाला, नगर पालिका गुरसहायगंज की अस्थायी गोशाला एवं नगर पालिका कन्नौज स्थित गौशालाओं में गो पूजन कर गोवंशों को गुड़–चना खिलाया। इन सभी स्थलों पर जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गोसेवक उपस्थित रहे।