आन- बान- शान से फहरा तिरंगा, बलिदानियों को किया नमन

सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व

जलालाबाद, कन्नौज। स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ के अवसर पर कस्वा समेत आस पास क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में आन बान शान से तिरंगा फहराया गया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध नारायण, पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम में प्रधानाध्यापिका रेनू कमल, डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य हेमंत सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र में अध्यक्ष वीके कनौजिया, जेंवा टोल प्लाजा पर टोल मैनेजर घनश्याम सिंह, दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक में शाखा प्रबंधक रविन्द्र सिंह, बीआरसी में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य एस.के पांडेय, अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर में प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति सहित आदि संस्थाओं में आन बान शान से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसीक्रम में जिला कारागार कन्नौज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द ने कारागार के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरान्त देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली गयी। जेल अधीक्षक ने कारागार पर तैनात कार्मिकों द्वारा कारागार में किये गये सराहनीय कार्यो के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये। समय समय पर कारागार में निरूद्ध गरीब बन्दियों का जुर्माना जमा करने में सहयोग के लिए सुनील वर्मा सह संचालक ’’कुछ कोशिशे’’ ग्रुप जनपद कन्नौज को भी प्रशंसा पत्र दिया गया। इसके उपरान्त बंदी कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक, मनोरंजक एवं देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलाकार बंदियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कारागार परिसर में वृक्षारोपण तथा नव गृह वाटिका की स्थापना कर पौधे रोपित किये गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *