बादलों में ड्रोन जैसी आकृति दिखने से लोगों में भय मचा हड़कंप

बादलों में ड्रोन जैसी आकृति दिखने से लोगों में भय मचा हड़कंप

पब्लिक न्यूज़ अड्डा सुमित मिश्रा1

हसेरन। बादलों में ड्रोन जैसी आकृति दिखाने से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। चोरों की दहशत के बाद ड्रोन कैमरे देखे जाने से लोगों में अफ रा तफरी मची रही। लोगों के रातों की नींद उड़ गई। जाग कर पहरा देते रहे। कस्बा में खुली आसमान बादलों में ड्रोन कैमरे देखे जाने से हड़कंप मच गया। यही हालात आसपास गांव के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है। रात होते ही लोग सड़कों पर घूमने लगे ड्रोन की अफवाह फैलते ही लोगों के रातों की नींद उड़ गई। कई तरह की बातें सामने आने लगी। लोगों में डर का माहौल बन गया। गली मोहल्ले में जाग कर लोग अपनी खुद सुरक्षा करने लगे। हसेरन के अलावा बरौली , कंसुआ , गोपालपुर , सकतपुर गांव सहित आसपास के गांव में ड्रोन कैमरे देखे जाने की दहशत से लोगों में अफरा तफरी मची रही। कहीं चोरों की दहशत तो कहीं ड्रोन कैमरे की दहशत से लोग भयभीत दिखाई दिए। हवाओं की तरह चर्चाएं आसपास फैल गई। शाम होते ही लोगों में डर दिखने लगा। आसपास के लोगों की माने तो ड्रोन कैमरे देखे जाने की बात सामने आ रही है।

  1. ↩︎

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *