ड्यूटी से घर वापस आते समय सड़क हादसे में एक की गई जान, दूसरा घायल
बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय एक ने रास्ते में तोड़ा दम
हसेरन, कन्नौज। कस्बा सकतपुर रोड हुसैन नगर के सामने ईट भट्टा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ड्यूटी से घर वापस आते समय बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को हसेरन सीएससी लेकर आए। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत होने पर उसे तिर्वा मेडिकल रेफर किया गया। हसेरन क्षेत्र के अरुहो गांव निवासी कैलाश बाल्मिक पुत्र उम्र 45 वर्ष उमर्दा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मलगबा में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। अपने घर से ड्यूटी गए हुए थे वहां से वापस आते समय हसेरन कस्बा में गांव के ही शिवराम सिंह पुत्र नाथूराम अपनी बाइक पर बिठा लिया। जैसे ही बाइक सकतपुर से पहले एट भट्ट के सामने पहुंची तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। जहां चिकित्सक ने सफाई कर्मी को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दूसरे को गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल रेफर किया।
