दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को दबोचा
• मुखबिर की सूचना पर गुरसहायगंज पुलिस ने युवक से शराब बनाने बाले उपकरण भी बरामद किए
कन्नौज। त्योहार के मद्देनजर जनपद में एसपी विनोद कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना गुरसहायगंज पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके पर 120 लीटर लहन नष्ट किया गया। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय प्रयाग गिहार बस्ती से अभियुक्त शंकर (19) पुत्र संजय गिहार निवासी ग्राम सराय प्रयाग गिहार बस्ती को मय 10 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। तथा मौके पर 120 लीटर लहन नष्ट किया। जिसके सम्बन्ध में थाना गुरसहायगंज आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
