नो हेलमेट नो फ्यूल का कड़ाई से कराएं पालन, नही तो होगी कार्रवाई
एसपी ने अधिकारियों और पेट्रोल पंप ऑनरों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
कन्नौज। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने नो हेलमेट नो फ्यूल के निर्देश जारी किए। जनपद में इसका कड़ाई से पालन होता नही दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बैठक कर निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में नगर स्थित सभी पेट्रोल पम्प मालिको के साथ सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नो हेलमेट नो फ्यूल पर शत प्रतिशत कार्यवाही करने को लेकर गोष्ठी की। सड़क सुरक्षा से संबंधित मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल मीटिंग में दिए निर्देशों के अनुपालन में जनपदीय सड़क सुरक्षा गोष्ठी में दिए गए निर्देशन में शहर क्षेत्र के समस्त पेट्रोल पंप स्वामियों एवं डीएसओ, एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी नगर एवं यातायात प्रभारी के साथ मीटिंग की गई। जिसमें सभी पेट्रोल पंप के स्वामियों को नो हेलमेट नो फ्यूल की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पेट्रोल पंप के स्वामियों को अपने- अपने पेट्रोल पंप पर कम से कम एक माह की रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने हेतु निर्देशित किया। सभी पेट्रोल पंप मालिकों को अपने- अपने पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल से सम्बंधित फ्लेक्स बैनर लगवाने तथा इसे पूर्ण रूप से लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक एआरटीओ, यातायात प्रभारी एवं थाना प्रभारी कोतवाली को दो पहिया वाहनों पर हेलमेट की विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
