अंतर्जनपदीय बकरी चोरों को तमंचा व कार सहित पकड़ कर भेजा न्यायालय।
अंतर्रजनपदीय बकरी चोरी को पुलिस ने कार तमंचा सहित पकड़ कर भेजा न्यायालय।
पुलिस ने चोरी की गई दो बकरियां भी की बरामद।
सौरिख कन्नौज
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिधूना मार्ग पर चार पहिया कार सहित अंतर्जनपदीय बकरी चोरों को किया गिरफ्तार जामा तलाशी में उनके पास से दो तमंचा हुए बरामद पुलिस ने चारों युवकों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकार ओंमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा पुलिस टीम उप निरीक्षक बृजपाल सिंह हमराह गोविंद सिंह अजय सिंह दौलत राम दीपेंद्र सिंह बीती रात गस्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक अंतर्जनपदीय चार पहिया वाहन बकरी को चुराकर भाग रहा है उसी समय ईशन नदी पुल के पास पहुंचे तो सामने से होंडा सिटी कार आती दिखाई दी हम लोगों ने घेराबंदी कर उक्त कार को रोक लिया उक्त कार में चार लोग सवार थे जिसमें जनपद मथुरा कोतवाली के मोहल्ला खारी कुआं भरतपुर गेट निवासी मुन्ना पुत्र बोडी उर्फ इकराम शोएब पुत्र मोहम्मद आरिफ जनपद आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी के मोहल्ला शेख रहीम निवासी रासीद कुरैशी पुत्र जफरुद्दीन मथुरा थाना कोतवाली के मोहल्ला सुखदेव नगर हैंड पंप वाली गली निवासी सोहेल कुरेशी पुत्र कपिल को पकड़ लिया कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से दो बकरी बरामद हुई वही चारों लोगों की जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचा 315 बोर दो कारतूस तीन मोबाइल 1350 रुपए नगद मिले पुलिस ने उक्त चोरों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया