बिजली विभाग की छापामारी से नगर व गांव में मचा हड़कंप।
एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज।

सौरिख कन्नौज
बिजली विभाग की टीम ने नगर ब गांवो में की छापेमारी जिससे नगर व गावो में हड़कंप मच गया जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया थे उनके कनेक्शन काटकर उन पर कार्रवाई की गई
सोमवार को बिजली विभाग की टीम उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार अवर अभियंता सुनील कुमार ने लाइनमैंनो के साथ नगर व गांव में पहुंच कर बकाया बिल पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे और उन पर कार्रवाई की बही नगर ब गांवो के उपभोक्ताओं में नगला अंगद निवासी पारा देवी पत्नी राजवीर दुर्गा देवी पत्नी जगदीश मीरा देवी पत्नी विजय बहादुर परौर निवासी उमेश चंद्र पुत्र प्रभु दयाल रेखा पत्नी राज बहादुर अनिल पुत्र फकीरे लाल रानी देवी पत्नी सुदामा स्नेहलता पत्नी राजीव कुमार उर्मिला पत्नी रामनरेश रजनेश पुत्र चंद्र प्रकाश सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं और जो लोग बिल जमा नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी टीम के साथ लाइनमैन साधु यादव अरविंद कुमार अवधेश कुमार शैलेश कुमार कौशल किशोर साथ में रहे