कार न मिलने पर युवक ने लगाया जहरीला इंजेक्शन उपचार के दौरान हुई मौत।
सौरिख कन्नौज
सकरावा थाना क्षेत्र के जसमेडी गांव निवासी युवक ने कार ना मिलने पर जहरीला इंजेक्शन लगा लिया।जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ गई आनन फानन में परिजन सौ सैया अस्पताल छिबरामऊ में उपचार के लिए ले गए।जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।सकरावा थाना क्षेत्र के दौलताबाद चौकी के अंतर्गत जसमेडी गांव निवासी रोहित (23) पुत्र रामनरेश कश्यप ने मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे घर में ही जहरीला इंजेक्शन लगा लिया जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई आनन फानन में परिजन रोहित को 8:00 के आसपास सौ सैया अस्पताल छिबरामऊ ले गए। जहां डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पिता रामनरेश पुत्र बांकेलाल, मां पुष्पा देवी एवं भाई कौशलेंद्र कुमार ,पवन कुमार बदहवास हो गए। सूचना पर सकरावा थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक ने सुबह घर पहुंचकर पंचायतनामा भरा। वही परिजनों ने बताया रोहित प्राइवेट हॉस्पिटल से नर्सिंग की तैयारी कर रहा था। कई दिनों से कार लेने की जिद कर रहा था। जब हम लोगों ने कर लेने में असमर्थता जताई तो उसने यह कदम उठा लिया।