दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को पीट कर निकाला घर से बाहर।

पीड़िता ने थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए न्याय की मांग की।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; motionR: 0; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 25;

सौरिख कन्नौज

शादी के पांच वर्ष बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।विवाहिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 थाना क्षेत्र के नादेमउ चौकी के गांव काकरकुई निवासिनी पूनम पुत्री लाल सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी 5 वर्ष पूर्व जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के गांव सिठऊ पुर कुर्मी निवासी जगदीश चंद्र के पुत्र सर्वेंद्र कुमार मेरे पिता ने शादी में लगभग 5 लाख रुपए तक खर्च किए थे और घर का सारा सामान दिया था शादी के बाद से ही ससुरालिजन  मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दस लाख रुपए की मांग कर विवाहिता का उत्पीड़न करने लगे। मेरे पिता  ब रिश्तेदारों द्वारा काफी समझाने के बाद भी ससुरालि जन नहीं माने तो मेरे पिता ने अतिरिक्त दहेज़ की मांग को पूरा कर दिया उसके कुछ दिन बाद से ही उक्त लोग उन्हें प्रताड़ित करने लगे और भूख प्यास रखने लगे 16 नवंबर 2014 को विवाहिता के साथ मारपीट कर केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया।  पिता द्वारा दिए गए जेवर व नगदी को भी उक्त लोगों ने छीन लिया विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने सभी ससुराली जन पति सर्वेंद्र कुमार ससुर जगदीश चंद्र सास अनीता देवी जेठ रोहित कुमार जेठानी मोनी नंद अनुराधा पत्नी शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *