कुम्भ हादसे में मृतकों की संख्या छिपारही सरकार: जिलाध्यक्ष कांग्रेस।

कुम्भ हादसे में मरने वालों का सही आंकड़ा दे सरकार : कांग्रेस

कन्नौज

आज महाकुम्भ हादसे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। मृतकों और घायलों के सही आंकड़े न जारी करने पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार के दावों को कठघरे में खड़ा किया। राज्यपाल से ज्ञापन के जरिये हादसा पीड़ितों के सही आंकड़े और मामले की न्यायिक जांच करा दोषियों पर जल्द कार्यवाही कराने की मांग की गयी। निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवायी में आज कांग्रेस नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां महाकुम्भ हादसे में जान गंवाने और घायल होने वालों का सही आंकड़ा न जारी करने को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता विजय मिश्रा का कहना है की सरकार जानबूझकर मौतों का सही आंकड़ा छिपा रही है। उन्होने राज्यपाल से सरकार को मौतों और घायलों का सही आंकड़ा देने का आदेश देने की मांग की है। साथ ही परिवारों से बिछड़ने वालों को ढूंढवाने कि भी मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा ने पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि जब सच्चाई को उजागर करने के लिए कुछ पत्रकारों ने साहस दिखाने की कोशिश की तो उनके साथ प्रयागराज में प्रशासन के द्वारा धक्का देकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की सरकार सच्चाई को दबाने के लिए पुलिस को खुली छूट दिए है। अगर सरकार ने जल्द जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े साफ नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर अरविंद दुबे, रीना सिंह, असलम खान,मीर हारून, अशोक कनौजिया, तारिक बशीर, सत्य प्रकाश शर्मा, रमाशंकर राठौर, एहसान उल हक, इमरान अली, फिदा हुसैन, कलीम खान, आदि लोग मौजूद रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *