ओमिनी कार की टक्कर से दो साईकिल सवार हुए घायल।
तेज रफ्तार ओमनी कार की टक्कर से दो लोग गंभीर घायल रिफर
सौरिख कन्नौज तेज रफ्तार ओमनी कार की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ब रहागिरो की सहायता से गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
क्षेत्र के परौर गांव निवासी नैतिक पुत्र रविंद्र सिंह उम्र लगभग 12 वर्ष स्कूल पढ़ने के बाद साइकिल से घर वापस जा रहा था जैसे ही खानपुर गांव के सामने पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार ने टक्कर मार दी उसी समय आजाद नगर कॉलोनी अनिल पुत्र तिवारी लाल उम्र लगभग 50 वर्ष साइकिल से चूरन बेचने ईजलपुर की तरफ जा रहे थे उनके भी टक्कर मार दी जिससे उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दोनों घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया पुलिस ने ओमनी को हिरासत में लेकर थाने में खड़ा कराया और जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी