गैस रिफलिंग करते समय ओमिनी कार में लगी आग

फायरब्रिगेड गाड़ी ने पहुंच कर आग पर पाया काबू।

रिपोर्टर ,आनंद चतुर्वेदी

सौरिख कन्नौज

ओमिनी कार में एलपीजी गैस भरवाने के लिए चालक दुकान पर पहुंचा और गैस भरवाते समय ओमिनी कार में आग लग गई और वह धूधू कर जलने लगी सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड गाड़ी ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
नगर के तिर्वा रोड स्थित गैस रिफलिंग की दुकान पर ग्राम राजापुर निवासी युवक ओमिनी कार में गैस भरवाने के लिए आया दुकानदार गैस भरने लगा तभी अचानक ओमिनी कार में आग लग गई देखते ही देखते वह आग का गोला बन गयी वही मौजूद लोगों ने पुलिस वफायरब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकान छोड़कर भागा दुकान मालिक।

नगर की तिर्वा रोड स्थित गैस रीफीलिंग की दुकान है।जहाँ ओमिनी कार को जलते देख आसपास हड़कम्प मच गया वही दुकान मालिक भीड़ होने का फायदा उठाकर दुकान छोड़कर भाग गया वही मौके पर पहुंके कस्बा इंचार्ज प्रदीप सिंह कांस्टेबल दौलतराम,सुरेन्द्र ,विनीश कुमार ने दोनों तरफ से आवाजाही रोक दी आग पर काबू पाने के बाद रास्ता खोला गया वहीं दुकान में रखे घरेलू गैस सिलेंडर,रिफलिंग मशीन,पाईप, सहित अन्य सामान लेकर थाने पहुंचे वहीं मामले की जांच में जुटी।

नगर में अवैध रूप से चल रहा गैस रिफलिंग का धंधा।

नगर में स्थित तिर्वा रोड बिधूना रोड ,सकरावा रोड पर अवैध रूप से वाहनों में एलपीजी गैस रिफलिंग का धंधा जोरो पर चल रहा है।वही प्रशासन इस सबसे अंजान बना हुआ है।वही कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *