विधायक पूनम शंखवार जी द्वारा दो मार्गों का किया गया शिलान्यासन्याय

Public news adda

कानपुर देहात । जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में एक्सियन आर0ई0डी0 ने बताया कि आज दिनांक 25 दिसम्बर 24 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वी वर्षगांठ एवं उनके द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 25 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जन जागरूकता अभियान के साथ ही माननीय विधायक श्रीमती पूनम शंखवार द्वारा दो मार्गों का शिलान्यास किया गया।प्रथम मार्ग मंगल पुर से कंडोली मंडोली मार्ग लम्बाई 6.68 किलो मीटर तथा द्वितीय मार्ग झिंझक कंचौसी रोड किमी.1से औरंगाबाद वाया लगरथा मार्ग लम्बाई 8.525 किलो मीटर यह दोनों मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 के बैच 1के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 में पूर्व सांसद श्री सुब्रत पाठक के प्रस्ताव से स्वीकृत हुए थे जिन पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया, जिनके पूर्ण होने की तिथि नवंबर 2025 रखी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *