पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश किये गिरफ्तार ,एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल

public news adda

मथुरा । मंगलवार की देर शाम थाना राया क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो उसके दो साथी भी गिरफ्तार हुए हैं। बदमाशों से चोरी की बाइक, मोबाइल फोन, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।एसपी देहात त्रिगुण विनेश ने जानकारी देते बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि राया से कारब जाने वाले नहर किनारे के रास्ते से बदमाशों का निकलना होगा। जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। गांव ककरेटिया के पास एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जब उनको रोका गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फ़ायरिंग में पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। जिसमें एक बदमाश अभिषेक जो थाना नोहझील क्षेत्र का रहने वाला है। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके अन्य दो साथी करण और सोनू को भी पकड़ लिया। जिनके पास से तीन अवैध तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस चोरी की बाइक और लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि बीते दिनों ड्यूटी से घर लौटते समय रेलवेकर्मी से लूटपाट की थी। बरामद हुए मोबाइल फ़ोन और कानों में लगाने वाली ब्लूटूथ डिवाइस रेलवेकर्मी की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *