डॉ0 अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने गृह मंत्री के बयान पर जताया विरोध

गोण्डा – भारतीय संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।हनुमान प्रसाद जिलाध्यक्ष डाॅ0 अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के नेतृत्व में विरोध जताया जताते हुए। महामहिम राष्ट्रध्यक्ष भारत संघ को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान आर0 के राव,एकेनन्द,नंद किशोर वर्मा,बीपी विवेक,डा.आरएस शास्त्री,सुकई भारती,राधेश्याम कनौजिया,अजय कुमार सरोज,रामू जयसवाल,रफी रैनी,अंजनी कुमार,अर्जुन सोनी,हरी राम वर्मा,मंजूर अली,डाॅ.जीपी अग्रवाल,रिजवान,शहजादे,नूरैन अंसारी,अनुपम कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि अगर गृह मंत्री द्वारा देश से माफी नहीं मांगी गई तो।इस्तीफे की मांग उठाई जाएगी।