विजली घर पर प्रदर्शनकर सपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
सौरिख कन्नौज
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सौरिख ब्लॉक के सपा कार्यकर्ता शुक्रवार को बिजली घर पहुंच कर बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जिसमें नवाब सिंह यादव का कहना था इस समय भीसड़ गर्मी पड़ रही है। जिसमें आम जनमानस गर्मी से परेशान है उस पर बिजली कटौती से आम जनता के घाव में नमक डालने का काम कर रही है। किसान की फैसले सिंचाई के अभाव में सूख रही है। हॉट बिजली कटौती से किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहा है। आज देश की अधिकतर जनसंख्या बिजली पर निर्भर है ऐसे में भीषण बिजली कटौती से आम जनता कराह उठी है। और बिजली विभाग के खिलाफ मुरादाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया बाद में एसडीओ संत कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर माग की गई की बिजली कटौती को तुरंत रोका जाए और सुचारू ढंग से बिजली की व्यवस्था की जाय। अन्यथा हम समाजवादी लोग जनता की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में जीतू यादव, गोलू यादव ,अजीत यादव ,देवेश शर्मा ,नरेंद्र यादव, राहुल यादव, चक्रेश यादव, सोनू यादव,मनीष यादव डंपी, सुरेंद्र राठौर,सिंटू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

