थाना प्रभारी ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक।

सौरिख कन्नौज

नवागुंतक थाना प्रभारी ने पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जिसमे नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नवागुंतक थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक बुलाई जिसमे पूर्व प्रधान फिरोज गांधी ने कहा कि पुलिस के अधिकारी व जवान अपने परिवार से दूर रहकर हमलोंगो की सेवा में लगे रहते हैं। होने वाले हादसे के दौरान परिजन की भूमिका भी निभाते हैं।

पूर्व प्रधान समशुल कमर ने कहा कि प्रशासन की तरफ से ऐसा आयोजन किया जाना चाहिए जिसमें युवाओं को जागरुक कर उन्हें सही राह दिखाने का कार्य करे ।नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर में फैल रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए व्यापारी भाई आगे आये और जाम की समस्या से नगर वासियो को निजात दिलाने में मदद करे।
वजाहत हुसैन उर्फ गुड्डू नम्बर दार ने कहा कि प्रशासन के साथ साथ हम लोगो की भी जिम्मेदारी है।भाई चारा बनाये रखें यदि कही अपराध होता है।तो पुलिस को जानकारी प्राप्त कराए ताकि आपराधिक घटनाओं पर विराम लग सके।
थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता पीड़ित को न्याय दिलाने की रहेगी कोई भी पीड़ित निराश होकर नही जाएगा वहीं अपराध पर रोक लगाने व थाना क्षेत्र में शांति कायम रखना मुख्य उद्देश्य रहेगा।
बैठक का संचालन बिनोद शुक्ला ने किया वही इस मौके पर राजन सैनी,प्रधान मुदमंगल सिंह,गौरव शाक्य ,रामूपाल, तौसीफ यूसुफ अफसर अली ,अली अब्बास सभासद अनीस सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *