उपनिरीक्षक के विदायी समारोह में उमड़ी भीड़।
*सौरिख कन्नौज
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक का स्थांतरण किया गया जिनके विदायी समारोह में कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने उपनिरीक्षकों व महिला आरक्षी का स्थानांतरण किया गया इसी क्रम में 2 महीने से थाना सकरावा पे तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम का नादेमऊ चौकी पर स्थानांतरण होने पर कस्बे के लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया इस मौके पर
थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया उपनिरीक्षक एस के गोयल उपनिरीक्षक दयाराम पाल उपनिरीक्षक महेंद्र पटेल, हेडकांस्टेबल अर्जुन कुमार ,
अभिषेक राजपूत ब्रजेश कुमार दीपू कुमार,मोनू तोमर ने उपनिरीक्षक का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।समारोह के दौरान थाना प्रभारी ने शशिकांत कनौजिया ने कहा कि स्थानांतरण व पोस्टिंग विभाग की प्रक्रिया है।जिससे सबको गुजरना पड़ता है।उसके द्वारा किये गए कार्य हमेशा लोगों को याद रहते है।उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम ने कहा कि मेरे सूक्ष्म कार्यकाल के दौरान आपलोगो द्वारा जो स्नेह व प्यार दिया गया इसके लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे।