सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत किए चालान
संतोष तिवारी
मिरगावां कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र में सर्राफ के साथ हुई घटना में पुलिस जहां अपराधियों तक पहुंचने के लिए पूरे जोर शोर से लगी हुई है। वही कोतवाल जे पी शर्मा के निर्देश पर चौकी मझ पुरवा और चौकी नौरंगपुर के प्रभारी पूरी सक्रियता से चेकिंग अभियान चला कर अपने अपने क्षेत्रों के वातावरण को भय मुक्त बनाने में जुटे हुए है। रविवार को कोतवाल गुरसहायगंज जे पी शर्मा के निर्देश पर चौकी प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने हमराहियों के साथ जी टी रोड़ स्थित बाई पास पर सुबह लगभग दस बजे से अभियान चलाकर दो पहिया चालकों के हेलमेट और कागजों आदि का निरीक्षण किया और बाइक की डिग्गियों को भी खुलवा कर देखा। वही चार पहिया हल्के वाहनों की भी सीट बेल्ट सहित यातायात के नियमों का पालन कराने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान उन्होंने छः बाइक चालकों के चालान किए। बाइक पर लिखे स्लोगन,चप्पल आदि पहन कर वाहन चलाने वाले कुछ लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी कराते हुए भविष्य में गलतियां न दोहराने को कहा गया। इसी क्रम में चौकी प्रभारी नौरंगपुर पुर नीरज शर्मा द्वारा मल्ल पुरवा घाट पर जांच अभियान चलाया गया।यहां पांच चालान किए गए। अभियान के दौरान इरशाद मलिक,सचिन कुमार,कुलदीप सिंह ,अक्षय कुमार,सतेंद्र सिंह,राहुल यादव,अनिल,धीरेंद्र ,होम गार्ड मेवाराम,महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।