छात्रों के दो गुटों में चले लाठी डंडे दो घायल।
कोचिंग जाते समय छात्रों में हुई मारपीट
सौरिख कन्नौज
कोचिंग जाते समय स्कूली छात्रों के दो गुटों हुई मारपीट में दो छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया घायलों के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया तालपार निवासी भईया लाल पुत्र रामदत्त ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र देव राजपूत अपने मित्र जितेंद्र पुत्र संतोष नागर निवासी नगला झावर अपने अन्य साथियों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहे थे।तभी ग्राम भटपुरी निवासी हरिओम व अमन ग्राम राजापुर निवासी उत्कर्ष व प्रखर ने रास्ते मे घेर कर गाली गलौज करनेलगे जब मना किया तो लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजन घायल पुत्र को साथियों समेत उपचार के लिए सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर भर्ती कराया वही थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।