आज से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सांसद

अमेठी ।किशोरीलालगांवों में करेंगे भृमण कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनता से करेंगे मुलाकातअमेठी । जिले से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सांसद आज 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे हलियापुर न्याय पंचायत के तौथिकपुर गांव स्थित इस्लामिक विद्यालय के पास पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे पांच अलग-अलग गांवों का दौरा करेंगे और वहां जनता से संवाद करेंगे।सांसद किशोरी लाल शर्मा का दौरा आज 23 दिसंबर को तौथिकपुर स्थित इस्लामिक विद्यालय के पास भेंट-मुलाकात से शुरू होगा। उसके बाद उनका कार्यक्रम अन्य कार्यक्रम में 3:30 बजे: डोभियारा चौराहा, न्याय पंचायत-हंसुई मुकुन्दपुर,4:00 बजे: महादेवन मंदिर, मिझूठी न्याय पंचायत-डीह,4:40 बजे: स्व. लाल बिहारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार, डेहरियावां न्याय पंचायत-तिरहुंत, 5:00 बजे: तिरहुंत का राजभवन,5:30 बजे से 7:00 बजे तकः निजामुद्दीनपुर,मुसाफिरखाना, जामों और गौरीगंज में जनसमस्याएं सुनेंगे।वही अमेठी दौरे के दूसरे दिन दूसरे दिन सांसद 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, वे 10:30 बजे रानीपुर, करनाईपुर ब्लॉक-संग्रामपुर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। 11:00 बजे वे गाजीपुर,भादर में आयोजित श्री दूल्हाराय बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *