योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत

कन्नौज। सौरिख ब्लॉक के खडनी स्थित ब्लॉक परिसर में प्रशासन द्वारा कंबल वितरित कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान सरकार जनता के हित के लिए नित नई योजनाएं लागू कर रही है। हम सबका कर्तव्य है कि सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं । प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यक्रम में आए प्रधानों से भी कहा कि अपनी अपनी ग्रामसभा में गरीबों को कंबल उपलब्ध कराएं। उपजिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि करीब दो सौ कंबलों का वितरण किया गया है। जल्द ही और भी कंबलों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार अभिनव बर्मा , नायब तहसीलदार रामप्रकाश, सौरिख चेयरमैन राहुल गुप्ता, जिलापंचायत सदस्य पंकज राजपूत, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम सिंह भदौरिया, कानूनगो बीरभान सिंह, लेखपाल औरंगज़ेब , विक्रम सिंह, राकेश सोनकर, प्रधान अवनीश सिंह बैंस, विशेश्वर सिंह बैंस आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।