शॉर्ट सर्किट से बैटरी की दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान
कन्नौज। बैटरी की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान के अंदर धुआ उठता देख इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। जानकारी होते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर के आवास विकास कॉलोनी में राजेश गुप्ता की बैटरी की दुकान थी। थोक और फुटकर विक्रेता थे। अचानक बैटरी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने पहुंच कर बड़ी मशक्कत के वाद आग बुझाने का काम किया। सूचना मिलते ही छिबरामऊ उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी क्षेत्राधिकार ओंकार नाथ शर्मा सहित थाना प्रभारी ने घटना की बारे में जानकारी ली। पीड़ित ने बताया इनवर्टर और सोलर पैनल के साथ-साथ बैटरी भी जल गई।
