अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आए हुए सभी अल्पसंख्यक वर्गों के लोगों ने रखे अल्पसंख्यक अधिकारी के सामने अपने-अपने विचार.
मदरसा उस्मानिया गरीब नवाज में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
छिबरामऊ, । के मदरसा उस्मानिया गरीब नवाज में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जहां पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं प्रबंधक हाफिज एहतशाम की मौजूदगी में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया जिसमे अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया जहां पर सभी अल्पसंख्यक वर्गों के अनुयाइयो को बुलाया गया जिसमें सभी आए हुए अतिथि गणों ने अपने-अपने समाज एवं अल्पसंख्यक से जुड़े मुद्दों को रखा जिसमें अल्पसंख्यक समाज से जुड़ी जो भी समस्याएं आ रहे हैं उनको समाज कल्याण अधिकारी के बीच रखा इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत किया और उनको अस्वस्थ किया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं वह उनकी हर समस्या का समाधान करने की हर संभव प्रयास करेंगे इस दौरान फैजुल हसन, पॉल, भंते संघमित्र, भंते अमरदीप, भंते बुद्ध प्रिय, भंते ज्ञान रत्न, राजेंद्र पाल सिंह सिख समाज से, फादर सुधाकर राव क्रिश्चियन, मनीष पॉल, विनीत जैन, तीर्थराज बौद्ध, सरफुद्दीन मंसूरी प्रधान, मौलाना राशीद, कारी शमशुल कमर, विनोद दुबे, बृजपाल शाक्य सहित कई लोग मौजूद रहे ।