वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का एसपी ने किया शुभारंभ
प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने दिखाया दमखम
कन्नौज। मान्यवर कांशीराम राजकीय पॉलिटेक्निक तिर्वा में संस्था स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में रहे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से छात्रों का स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है। साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा निखर सामने आती है। हर विद्यालय को इस तरह के आयोजन करना चाहिए। प्रधानाचार्य संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि यह खेलकूद प्रतियोगिता दो दिवसीय है। कार्यक्रम का समापन आज किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक बुंदेलखंड जोन झांसी रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार वर्मा, डॉ प्रिया गुप्ता और कुमारी संचिता चौधरी ने किया।