कन्नौज के अभिषेक का भारतीय सांख्यिकी सेवा में हुआ चयन

यूपीएससी द्वारा आयोजित आईएसएस परीक्षा उत्तीर्ण कर देश में 10 वां स्थान प्राप्त कर बढ़ाया मान

कन्नौज। मेहनत लगन और दृढ़ संकल्प का उदाहरण पेश करते हुए शहर के चौधरी सराय निवासी अभिषेक शुक्ला ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश में 10 वां स्थान प्राप्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। अभिषेक ने अपनी इस सफलता से यह साबित किया है। कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विष्णु कुमार शुक्ला के कार्यालय पर अभिषेक का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सुधीर द्विवेदी, शिवम, अमित, हिमांशु शुक्ला, दीपक शुक्ला सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। इस सफलता के बाद उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभिषेक की उपलब्धि ने क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा का कार्य किया है। और यह संदेश दिया है। कि यदि मेहनत और समर्पण के साथ काम किया जाए तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *