कल से छूट का लाभ उठाएं बिजली बकाएंदार: एसडीओ
ओटीएस में पंजीकरण कराने पर ही मिलेगा योजना का लाभ
कन्नौज। प्रदेश सरकार ने बिजली बकायेदारों के लिए एक मुफ्त समाधान योजना लागू की है। जिससे बकायेदार इस योजना से लाभान्वित होकर अपना- अपना बिल जमा कर सकें। जनपद में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जोर शोर से विद्युत उपकेन्द्रों सहित आदि स्थानों पर ढोल व माईक से पैदल भ्रमण कर सरकार की ओटीएस योजना के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे है। एसडीओ गुरसहायगंज ब्रजेश कुमार सरोज ने बताया कि यह योजना तीन चरणों में लागू है। जिसमें प्रथम चरण आज से 31 दिसम्बर 2024 तक, द्वितीय चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक और तृतीय चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी। बताया कि कस्वा सहित गांव में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को एकमुश्त योजना का लाभ मिल सके। कहा कि बकायेदार उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराएं। इस योजना का लाभ उठाएं। जिससे छूट का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें।
*विलम्बित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में छूट इस प्रकार
घरेलू उपभोक्ता (एल०एम०वी०-1) (1 किवा भार तक) सितम्बर 2024 तक मूल बकाया रु० 5000 तक एकमुश्त भुगतान प्रथम चरण 100 प्रतिशत, द्वितीय चरण 80 प्रतिशत, तृतीय चरण 70 प्रतिशत तथा किश्तो में भुगतान (10 किस्त) प्रथम चरण 75 प्रतिशत, द्वितीय चरण 65 प्रतिशत, तृतीय चरण 55 प्रतिशत छूट मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता (एल०एम०वी०-1) (1 किवा भार से अधिक) सितम्बर 2024 तक मूल बकाया रु० 5000 से अधिक एकमुश्त भुगतान प्रथम चरण 70 प्रतिशत, द्वितीय चरण 60 प्रतिशत, तृतीय चरण 50 प्रतिशत तथा किश्तो में भुगतान (10 किस्त) प्रथम चरण 60 प्रतिशत, द्वितीय चरण 50 प्रतिशत, तृतीय चरण 40 प्रतिशत छूट मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता (एल०एम०वी०-1) (1 किवा भार से अधिक) एकमुश्त भुगतान प्रथम चरण 60 प्रतिशत, द्वितीय चरण 50 प्रतिशत, तृतीय चरण 40 प्रतिशत तथा किश्तो में भुगतान (04 किस्त) प्रथम चरण 50 प्रतिशत, द्वितीय चरण 40 प्रतिशत, तृतीय चरण 30 प्रतिशत छूट मिलेगी। वणिज्यिक उपभोक्ता (एल०एम०बी०-2) (सभी भार) एकमुश्त भुगतान प्रथम चरण 60 प्रतिशत, द्वितीय चरण 50 प्रतिशत, तृतीय चरण 40 प्रतिशत तथा किश्तो में भुगतान (04 किस्त) प्रथम चरण 50 प्रतिशत, द्वितीय चरण 40 प्रतिशत, तृतीय चरण 30 प्रतिशत छूट मिलेगी। निजी संस्थान (एल०एम०वी०-4 बी) (सभी भार) एकमुश्त भुगतान प्रथम चरण 60 प्रतिशत, द्वितीय चरण 50 प्रतिशत, तृतीय चरण 40 प्रतिशत तथा किश्तो में भुगतान (04 किस्त) प्रथम चरण 50 प्रतिशत, द्वितीय चरण 40 प्रतिशत, तृतीय चरण 30 प्रतिशत छूट मिलेगी। लघु एवं मध्यम उद्योग (एल०एम०वी०-6) (सभी भार) एकमुश्त भुगतान प्रथम चरण 60 प्रतिशत, द्वितीय चरण 50 प्रतिशत, तृतीय चरण 40 प्रतिशत तथा किश्तो में भुगतान (04 किस्त) प्रथम चरण 50 प्रतिशत, द्वितीय चरण 40 प्रतिशत, तृतीय चरण 30 प्रतिशत छूट मिलेगी।