खेलकूद प्रतियोगिता में हुनर दिखा बालक वर्ग ने जीती ट्राफी
स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं को मेडल पहनाकर किया सम्मानित
जलालाबाद, कन्नौज। क्षेत्र के अनौगी स्थित महामाया पॉलीटेक्निक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। छात्र- छात्राओं ने संपूर्ण उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में रहे संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा ( बुंदेलखंड) झांसी संदीप कुमार सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को खेल का जीवन में महत्व बताया एवं खेल केवल शारीरिक चुस्त दुरुस्त के लिए बल्कि मानसिक अनुशासन और सकारात्मक विकास के लिए अति आवश्यक है।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में स्वाति पाल व बालक वर्ग में अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में बालिका वर्ग में सौम्या पाल व बालक वर्ग में शाहिद खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। और 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा ऊंची कूद बालिका वर्ग में स्वीटी पाल व बालक वर्ग में अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार वर्मा के द्वारा स्वागत, भाषण प्रस्तुत किया एवं प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मेडल व ओवरऑल चैंपियन अभिषेक यादव को शील्ड वितरित किए गए। खेल प्रतियोगिता के आयोजन में संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेश चंद्र द्वारा भी प्रतियोगियों को मेडल प्रदान किया गया। संस्था के क्रीड़ा अधिकारी गौरव सिंह वरिष्ठ व्याख्याता अंकित द्विवेदी, राम संजीवन सहित आदि रहे।