घर के बाहर बंधे दो बकरी चोरी
हसेरन कन्नौज । बीती रात रात चोरों ने दो बकरों की चोरी कर ली। सुबह होने पर देखा तो घर के बाहर बकरे नहीं थे। घर के लोग काफी चिंतित हुए । चौकी क्षेत्र की सकतपुर गांव निवासी निवेश उर्फ पप्पू पाल पुत्र रामसनेही गांव के बारात घर के पीछे मकान के सामने बकरे बधे हुए थे। तभी अज्ञात चोरों ने बकरों की चोरी कर ली। सुबह होने पर बकरे गायब थे। चोरी की घटनाओं से गांव में हड़काम मच गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी से बात की दोनों ने बताया इस तरह की कोई भी सूचना नहीं मिली है।