मत्स्य पालन को लेकर किसान संगोष्ठी बैठक संपन्न
कन्नौज। अजय कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग कन्नौज व मत्स्य चिकित्सकों ने ग्राम बरूआहार तिर्वा में मत्स्य पालक किसान भाइयों के साथ बैठक की । जिसमें अजय कुमार ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से जुड़ी सभी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। किस प्रकार से आप आवेदन करें और कैसे लाभ प्राप्त करें। वहीँ मत्स्य चिकित्सकों ने मछली में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी। उन रोगों से कैसे बचा जाय उनकी दवाइयों की जानकारी दी। इस मौके पर सुनील राजपूत, भूरा ,जगदीश, जितेन्द्र, वकील खान, शिवा राजपूत, नीरज,सुशील यादव, सुभाष चंद्र व अन्य कई मत्स्य पालक किसान भाई मौजूद रहे।