कन्नौज। जनपद कन्नौज के जसोदा में संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज के प्रिंसिपल का अचानक हटाए जाने से कालेज के छात्र और छात्राएं फूट फूट कर रोने लगे । अपने घर की तरह अपना पसीना बहाने वाले प्रधानाचार्य शिव मोहन सिंह कुशवाहा भी बच्चों के साथ बिलख बिलख कर रोने लगे। उनके चेहरे पर भी साफ साफ दिखाई दे रहा है की जिस सरकारी विद्यालय को उन्होंने इतने अच्छे से तैयार किया था । की शायद ही कोई वैसा सरकारी विद्यालय पूरे जनपद में हो विद्यालय से निकलते वक्त वो भी बच्चों से लिपट कर रोने लगे। बन्ही पूरे विद्यालय के छात्रों ने स्कूल आने से मना कर दिया है। छात्रों का कहना है की जब तक हमारे प्रधानाचार्य जी को दोबारा विद्यालय नहीं भेजा जाएगा हम लोग स्कूल नहीं जायेंगे । पूरे विद्यालय के छात्रों में अचानक प्रधानाचार्य जी को अचानक हटाए जाने से नाराज है और पुनः उनकी तैनाती उसी विद्यालय में करने की मांग की है । छात्रों का कहना की यदि उनकी तैनाती नहीं हुई तो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।