शिक्षक ने नहर में कूदकर दी जान परिजनों में मचा कोहराम।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया
सौरिख कन्नौज
शिक्षक ने नहर कूदकर जान देदी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लाम नगर निवासी अभिनीत कुमार पुत्र लालाराम विश्वनाथ सिंह इण्टर कालेज खड़नी में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत था।ग्राम खरगायी नगला के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगादी ग्रामीण जबतक कुछ समझपाते तब तक वह गहरे पानी में चला गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मलिक पुर पुल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवादिया।
मृतक के भाई आदर्श कुमार ने तहरीर देकर न्याय की मांग की।
मृत शिक्षक के घर का सामान बिखरा ।
मृतक अध्यापक के भाई आदर्श कुमार पुत्र लालाराम ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।दरवाजे खुले थे।वही भाई के मोबाईल गायब है।मृतक घर पर अकेला था।